मिटा दो मन के डर को
मिटा दो मन के डर को,
मुश्किलों को हरा दो,
जीत लो ज़मीन को, आकाश को झुका दो |
तुम्हारा मुकाबला इस दुनिया से नही खुद से है इस बात को ज़ेहन में बिठा लो,
जीत लो ज़मीन को, आकाश को झुका दो |
कोशिश करते जाओ असफलता से मत घबराओ तुम,
दिखा दो इस दुनिया को एक सच्चे योद्धा हो तुम |
जिस अँधेरे के बाद उजाला न हो ऐसी कोई रात नही,
तुम्हारा होसला तोड़ सके इतनी इन मुश्किलों में औकात नही |
भले चुनोती मुश्किल है पर असंभव नही,
भले ही सफ़र लम्बा है पर अनंत नही |
बस कोशिश करते जा रुकना नही,
इन मुश्किलों के आगे झुकना नही |
तुम्हारा होसला देखकर मुश्किल भी भाग जाएगी,
अगर तुम सच्चे और मेहनती हो तो सफलता तुम्हारे पीछे ज़रूर आएगी |
मिटा दो मन के डर को,
मुश्किलों को हरा दो,
Like what you read?
Comments /